धनु राशि के शुभ अंक

पंजाब के गुरदासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के3 लोगों ने जहर खाकर आत्मह

पंजाब: बहन ने मांगी आर्थिक मदद, भाई ने भेज दिया जहर, दुखी होकर परिवार ने की आत्महत्या

पंजाब के गुरदासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के बेटे का आरोप है कि जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसे मांगे तो मामा ने उनको जहर भेजकर कहा कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ले नहीं तो वह आकर उनके परिवार को मार देगा.दरअसल,पंजाबबहननेमांगीआर्थिकमददभाईनेभेजदियाजहरदुखीहोकरपरिवारनेकीआत्महत्या ये मामला गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल का है. जहां बहन द्वारा आर्थिक मदद मांगने पर भाई ने आत्महत्या करने का सुझाव दे डाला. जिससे दुखी होकर बहन ने पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इंसाफ की मांग की. इसके बाद उसने अपनी 16 साल की बेटी और पति के साथ जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या कर ली.जानकारी के मुताबिकमहिला का नाम भारती शर्मा बताया जा रहा है. उनका अपने भाई प्रदीप शर्मा से पैसे का लेन-देन था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं, मृतक के बेटे कुनाल शर्मा ने बताया कि उनका अपने मामा के साथ पैसों का लेन-देन था. जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसों को लेकर बात की तो उसके मामा ने उन्हें जहरीली दवाई भेज कर कहा कि वह जहरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ले नहीं तो वह सारे परिवार को मार देगा. तभी रात को परिवार के तीनों सदस्योंने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जहरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ली.बेटे का आरोप है कि इस घटना के लिए उसके मामा और उसके साथी जिम्मेदार हैं जिन्होंने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है. उसकी मांग है कि उसके मामा और उनके साथियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.वहीं, इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि कस्बा धारीवाल में एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाली है जिससे पता चला है कि मरने वाली औरत अपने भाई से परेशान थी. उन लोगों काआपस में पैसों का लेन-देन था. तीनों मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृत औरत के भाई समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ये भी पढ़ें

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap