2023-11-29 09:53:28
फरीदाबाद: हादसे के बाद वह तड़पता रहा, लोग बनाते रहे वीडियो, चली गई जान
हरियाणा के फरीदाबाद से मंगलवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई. ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बीच सड़क पर युवक मदद के लिए तड़पता रहा,फरीदाबादहादसेकेबादवहतड़पतारहालोगबनातेरहेवीडियोचलीगईजान लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. झकझोर देने वाली बात है कि मदद के बजाय कुछ लोग उसका वीडियो बनाने में लगे रहे. आखिरकार ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे फरीदाबाद के गांव फतेहपुर तगा का रहने वाला गोविंदा (20) अपनी बाइक पर सवार होकर घर से कहीं जा रहा था. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और वह बाइक से गिर गया. ट्रक उसकी कमर के ऊपर से चला गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा.इस दौरान शरीर से अधिक मात्रा में खून बहने लगा था. युवक मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन वहां मौजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की. यहां तक कि कुछ लोग उसकी लाचारी का वीडियो बनाने लगे. वक्त पर उसे इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई.