2023-11-29 09:44:39
GATE 2022 Response Sheet: गेट एग्जाम कैंडिडेट रिस्पांस शीट आज होगी जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा के लिए रिस्पांस शीट आज मंगलवार 15 फरवरी को जारी की जाएगी. कैंडिडेट रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ GOAPS 2022 पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. IIT खड़गपुर ने सभी 29 पेपरों के लिए 5,गेटएग्जामकैंडिडेटरिस्पांसशीटआजहोगीजारीयहांमिलेगाडायरेक्टलिंक 6, 12 और 13 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) आयोजित किया है.GATE परीक्षा की आंसर की 21 फरवरी को जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. आंसर की और रिस्पांस शीट की मदद से उम्मीदवार अपने एग्जाम स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे.स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट रिस्पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई गई अपनी इनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और GOAPS पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.स्टेप 4: यदि कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड भूल गया है, तो लॉगिन पेज पर एक लिंक है जिसके माध्यम से इसे रीसेट किया जा सकता है.स्टेप 5: रिस्पांस शीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें.IIT खड़गपुर 17 मार्च को GATE परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. GATE 2022 के स्कोरकार्ड 21 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट -gate.iitkgp.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.