धनु राशि के शुभ अंक

देश में कोरोना से मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है.अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निध

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

देश में कोरोना से मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है.अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने शोक जताया है.इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का कोरोना से निधन हो गया था.1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त थे. इसी साल उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक,बिहारसरकारकेमुख्यसचिवअरुणकुमारसिंहकीकोरोनासेमौत 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.Bihar chief secretary Arun Kumar Singh passes away at a hospital in Patna where he was undergoing treatment for .(File photo) कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कैबिनेट के सहयोगियों ने शोक जताया. बिहार आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन पर शोक जतायाहै. एसोसिएशन ने ट्वीट करके कहा, 'वह बिहार में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने बड़ा बलिदान दिया है, हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है.'कोरोना के कारण अभी तक बिहार के कई अफसरों की मौत हो चुकी है. एक हफ्ते पहले ही स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का निधन हो गया था.आईएएस अधिकारी और अरवल के पूर्व डीएम रवि शंकर चौधरी कुछ दिन पहले संक्रमित हो गए थे. राजधानी पटना स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और आखिर में 23 अप्रैल को निधन हो गया. उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरा दुख जताया था.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap