2023-11-29 11:37:01
Share Market में लौटी रौनक, 1350 अंक उछल गया Sensex, पहले दिन ही LIC को नुकसान
कई दिनों से हो रही भारी बिकवाली के बाद आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में रौनक लौट आई. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों 2.50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. इस बड़ी उछाल से सेंसेक्स को 54 हजार अंक के और निफ्टी को 16 हजार अंक के लेवल को फिर से पार करने में मदद मिली. आज सभी की निगाहें सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की लिस्टिंग (LIC Share Listing) पर लगी थी,मेंलौटीरौनकअंकउछलगयाSensexपहलेदिनहीLICकोनुकसान लेकिन इसने इन्वेस्टर्स को निराश किया.घरेलू बाजार आज प्री-ओपन (Pre-Open) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था. हालांकि बाजार के ओपन होने पर बढ़त में कुछ गिरावट आई, लेकिन बाजार ग्रीन जोन में बना हुआ था. जब कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स 250 अंक के आस-पास की बढ़त के साथ खुला. दिन के कारोबार में बाजार तेजी से चढ़ा. जानकारों का कहना है कि लो लेवल पर हुई खरीदारी ने बाजार को उबरने में मदद की. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,344.63 अंक (2.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 54,318.47 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 417 अंक (2.63 फीसदी) उछलकर 16,259.30 अंक पर रहा.आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर ग्रीन जोन में रहे. टाटा स्टील 7.62 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में 4-4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. दूसरी ओर बहुप्रतीक्षित एलआईसी की लिस्टिंग से लोगों को निराशा हुई. भारत के सबसे बड़े आईपीओ के बाद आज एलआईसी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए. हालांकि कंपनी के लिए शेयर बाजार पर शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेयर 8 फीसदी गिरकर लिस्ट हुए.इससे पहले सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 180.22 अंक (0.34 फीसदी) चढ़कर 52,973.84 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 81.25 अंक (0.51 फीसदी) मजबूत होकर 15,863.40 अंक पर बंद हुआ था. बाजार के लिए पिछला सप्ताह ठीक साबित नहीं हुआ था. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी बाजार ने बढ़त में शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार समाप्त होते-होते नुकसान में चला गया था. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 25.85 अंक के नुकसान के साथ 15,782.15 अंक पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की आशंका पहले से ही लग रही थी.