धनु राशि के शुभ अंक

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड कीसबसे फेमस जोड़ी में से एक हैं. दोनों अक्सर ही कपल्स गोल सेट क

Malaika Arora को मिस कर रहे Arjun Kapoor, शेयर की पैरिस वेकेशन की थ्रोबैक फोटो

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड कीसबसे फेमस जोड़ी में से एक हैं. दोनों अक्सर ही कपल्स गोल सेट करते दिखाई देते हैं. कुछ समय पहले अर्जुन अपने बर्थडे पर मलाइका के साथ पेरिस छुट्टियां मनाने गए थे. जहां से उन्होंने कई फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया था.फिलहाल अर्जुन यूके में हैं,कोमिसकररहेArjunKapoorशेयरकीपैरिसवेकेशनकीथ्रोबैकफोटो जहां वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन दूर जाकर उन्हें मलाइका की और भी ज्यादा याद आ रही है. इसलिए शायद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पेरिस टूर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी फोटोज में कई यूजर्स का ध्यान उनके ब्लू फ्रेम वाले चश्मे पर गया जिसे दोनों ने पहना है.अर्जुन ने दो फोटो पोस्ट की हैं. एक में वो खुद हैं वहीं दूसरी में मलाइका इन्हीं शेड्स को पहने दिख रही हैं. अर्जुन ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ‘कौन ज्यादा अच्छा लग रहा है? मेरे जवाब के लिए राइट स्वाइप करें. #throwbackmemories #paris.’ फैंस ने भी उसी ओर ध्यान दिया जहां अर्जुन सबकी नजर पहुंचाना चाहते थे. अर्जुन के इस पोस्ट पर मलाइका ने जवाब दिया, 'हम्म, मैं.'मलाइका के साथ फैंस के भी कमेंट का तांता लग गया. अर्जुन ने कैप्शन भी ऐसा डाला था जिससे हर कोई कमेंट कर जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाया. अर्जुन के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आजकल बराबरी फैशन में है वैसे भी. वहीं दूसरे ने बड़े लोग बताते हुए लिखा, ‘बड़ेलोग, बड़ी बातें.‘ कई लोगों ने उनके सनग्लासेस के ब्रांड को नोटिस किया और जमकर तारीफें की. यूजर्स ने कपल सबसे बेस्ट बताया. वहीं सनग्लासेज की तारीफ की. कई लोगों मे मलाइका को बेस्ट कहा तो किसी ने अर्जुन को बेहतर बताया.फोटो में दोनों नाश्ते के लिए टेबल पर बैठे हुए हैं. अर्जुन नेब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है और फोटो में सनग्लासेज के साथ अपना टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं. तो वहींदूसरी फोटो मलाइका की है, जिसमें उन्होंनेब्रालेट टॉप के ऊपरस्ट्रिप्ड शर्ट और चेन पहनी है.मलाइका हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं.दोनों ने जिस सनग्लास का शोऑफ किया है उसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.उन्होंने Burberry के सनग्लासेस पहने हुए हैं.ऑनलाइन इसकी कीमत 15,992 रुपये है.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap